कितने प्रकार के होते है? कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है – What is Keyboard in Hindi आखिर कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है? आपने जरुर कीबोर्ड का इस्तमाल किया होगा. क्यूंकि अगर आप एक computer या फिर कोई laptop का इस्तमाल किया होगा तब आपके typing के लिए कीबोर्ड का इस्तमाल जरुर किया होगा. पर आप में से ऐसे बहुत लोग होंगे जिन्हें की Keyboard के विषय में पूरी जानकारी नहीं है. इसलिए ये कीबोर्ड की जानकारी हिंदी में उन लोगों को बहुत सहायक होगी समझने के लिए. Day 9 (डे 9)
यदि आपको Computer के बारे में पहले से पता है तब आपको कीबोर्ड की परिभाषा हिंदी में और क्यूँ इस्तमाल किया जाता है के विषय में जानकारी होगी. वैसे में आपको बता दूँ की Computer keyboard का इस्तमाल हम laptop में data entry करने के लिए करते है. इसके साथ हम इसके मदद से typing भी कर सकते है. तो इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को कीबोर्ड के प्रकार के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूँ जिससे आपके सारे doubts clear हो जाये. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते है और जानते है की कीबोर्ड किसे कहते हैं. कीबोर्ड एक Input system (input device) है. इसका इस्तमाल मुख्य रूप से Computer में commands, text, numerical data और दुसरे प्रकार के statisticsको enter करने के लिए किया जाता है. एक person pc के साथ बातचीत करने के लिए enter gadgets यानी (इनपुट डिवाइस) जैसे (Example) >> keyboard और mouse का इस्तमाल करते है. इसके बाद ये enter कि गयी statistics (numerical and numbers) को machine language ( यानी कि कम्प्यूटर की भाषा ) में बदल दिया जाता है जिससे की CPU उस statistics और guidelines को समझ सके जो की इनपुट डिवाइस ( Input device ) से आ रहा है
लेबल: Day 9
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ