आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi) day 8 (डे 8)
आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)
आउटपुट डिवाइस वो डिवाइस होती है जो कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस द्वारा दिए गये निर्देशों को प्रोसेसिंग होने के बाद जिस डिवाइस में उसका परिणाम हार्डकापी के रूप में (प्रिंटर) या सॉफ्ट कॉपी (मॉनिटर) दीखता अर्थात प्रदान करता है वह आउटपुट डिवाइस कहलाता है। कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के आउटपुट डिवाइसेस है।
कुछ आउटपुट डिवाइस प्रकार है।
१- मॉनिटर (Monitor)
२- प्रिंटर (Printer)
३- प्लॉटर (Plotter)
४- मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर
(Multimedia Projector)
लेबल: Day 8
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ