सोमवार, 13 दिसंबर 2021

आपको भी आती हैं I Phone Storage में दिक्कत तो आसान से टिप्स से दूर करे

Computer science and technology learning




अपने फोन पर ऐप, गेम और अलग-अलग सोशल मीडियाको ब्राउज करते समय अगर आपने भी 'Storage Almost Full'! देखा हो तो यकीन मानिए पूरा फोन ब्राउज़िंग का मजा किरकिरा हो जाता है.

स्टोरेज प्रॉब्लम हम स्मार्टफोन के लिए एक आम दिक्कत है. इसके चलते हमें अपने पसंदीदा ऐप का ब्राउज़िंग या फिर नई मीडिया या ऐप को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करते टाइम हमें प्रॉब्लम फेस करना पड़ता है. अगर आप iPhone यूजर हो और आपको भी फोन ब्राउज़िंग के समय इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते है.


आमतौर पर इस समस्या के लिए सामान्यतः आप अपने फोन से गैर जरुरी मीडिया फाइल्स, पिक्चर, म्यूजिक फाइल और ऍप्लिकेशन को डिलीट करते होंगे. लेकिन आपको हम एक ट्रिक बताएंगे जिससे कि आप इस समस्या से बिना कुछ डिलीट कर के निजात पा सकते है. ये ऑप्शन है कि आप अपने स्मार्टफोन के सिस्टम डेटा को उपयोगी तरह से स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते है.


सिस्टम डेटा को पुराने iPhone वर्जन में 'Others' से जाना जाता था, ये वास्तव में एक लोकल डेटा ड्राइव होता है जिससे कि आप कुछ स्पेसिफिक टास्क को कम्पलीट कर सके. ये आपके होम फाइल सिस्टम में होता है, जो कि यूजर डेटा के लिए होता है.


सिस्टम डेटा को अपने iPhone में कैसे चेक करें


अपने iPhone के सिस्टम डेटा को चेक करने के लिए, आप अपने डिवाइस के सेटिंग में जाएं और फिर जनरल ऑप्शन और उसके बाद iPhone के स्टोरेज में जाएं और यहां पर आप स्क्रीन के टॉप में ग्राफ में दिखाया जाता है कि आपने अपने स्टोरेज को कितना यूज किया है.


अगर आपका स्टोरेज स्पेस कम है तो आप अपने सिस्टम डेटा को डिलीट भी कर सकते है. हम आपको बताते है कि कैसे आप अपने सिस्टम डेटा को डिलीट कर सकते है.


कैसे अपने iPhone सिस्टम डेटा को डिलीट करें


>> अपने सफारी ब्राउज़र के cache को क्लियर कर दें.


>> इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं.


>> उसके बाद सफारी पर टैप करें और नीचे स्क्रॉल कर के जाएं और हिस्ट्री और वेबसाइट डेटा को क्लियर कर दें.


>> उसके बाद पॉप अप टैब पर क्लिक कर के अपने हिस्ट्री को क्लियर कर दें.


अपने मैसेज को ऑटो डिलीट करें


>> अपने सेटिंग्स को ओपन करें.


>> उसके बाद मैसेज पर टैप करें और स्क्रॉल कर के मैसेज हिस्ट्री पर जाएं.


>> कीप मैसेज क्लिक करें


>> अब आपको एक समय अवधि को सेलेक्ट करना पड़ेगा कि उस समय तक के मैसेज को रखना है और उसके बाद अपने आप डिलीट हो जाएं.


अन्य टिप्स


>> किसी ऐप को बहुत दिन से यूज नहीं किया है तो उसे भी डिलीट कर दें.


>> सोशल मीडिया भी अपने cache के ज़रिये बहुत स्टोरेज का इस्तेमाल करती हैं. इसमें कैशे फोटो, वीडियो और ऑडियो नोट्स होते है इसीलिए स्टोरेज फ्री करने के लिए सोशल मीडिया कैस को डिलीट कर दें.



लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ